कर्नाटक से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है, जहां एक युवक ने डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी। ये घटना कर्नाटक के हासन जिला की है जहां एक युवक ने iPhone की चाह में डिलीवरी ब्वॉय की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
आपको बता दें, घटना 7 फरवरी की है जब एक ऑनलाइन डिलीवर कंपनी के डिलेवरी बॉय हेमंत नाइक की हत्या हेमंत दत्ता ने कर दी। हेमंत दत्ता ने पहले एक ऑनलाइन कंपनी से iphone मंगाया और जब हेमंत नाइक डिलीवरी देना आया तो उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी और 3 दिन तक शव को अपने घर पर रखा और फिर रेलवे ट्रैक के पास शव को जला दिया।
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, आरोपी ने एक ऑनलाइन कंपनी से 47 हजार का पुराना iPhone ऑर्डर किया था और जब डिलीवरी ब्वॉय जब डिलीवरी करने आया। तो आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय को अपने घर के अंदर बैठाया और बोला कि वो दूसरे कमरे से पैसे लेकर आ रहा है लेकिन उसने दूसरे कमरे से धारदार चाकू लाकर उसकी हत्या कर दी।
जब डिलीवर ब्वॉय की गुमशुदा होने की खबर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उसे ट्रैक करना चालू किया तो डिलीवरी ब्वॉय की आखिरी लोकेशन आरोपी के घर मिली। तब पुलिस ने आरोपी के घर के आसपास के सारे सीसीटीवी खंगाले, उसमें आरोपी एक बड़े से बैग में किसी चीज को लेकर जा रहा है। आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके बाद ये पूरा मामला सामने आया। पुलिस का कहना है कि उसके पास सारे सबूत और सीसीटीवी की वीडियो है। फोरेंसिक रिपोर्ट आते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Add Comment