नई दिल्ली। लंदन के ओवल में खेले जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुक़ाबला रोमांचक हो गया है। इस मुक़ाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। जिसके बाद 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं।
मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी 123 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पारी घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की बढ़त के चलते भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भी भारत के दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके, शुभमन गिल 18 और रोहित शर्मा 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। वह 27 रन ही बना सके।
वहीं, विराट कोहली ने अजिंक्या रहाणे के साथ पारी को संभाला और टीम के स्कोर 150 के पार पहुंचाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं उसे जीत के लिए अभी भी 280 रनों की दरकार है। कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
Add Comment