Breaking News :

WTC Final : भारत पर 100 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया पर 80 फीसदी मैच फीस का लगा जुर्माना, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद आलोचनाएं झेल रही भारतीय टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हार के बाद आईसीसी ने भारतीय टीम को बड़ी सजा सुनाई है। दरअसल, डबल्यूटीसी के फाइनल में धीमी ओवर गति के चलते पूरी भारतीय टीम पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। 

आईसीसी की ओर जारी बयान के मुताबिक डबल्यूटीसी के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने निर्धारित लक्ष्य से 5 ओवर कम गेंदबाजी की, जिसकी वजह से पूरी टीम की 100 फीसदी मैच फीस काटी जा रही है। इसके अलावा शुभमन गिल पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगाया गया है। दरअसल, दूसरी पारी में थर्ड अंपायर की ओर से कैच आउट करार दिये जाने के विरोध में शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। 

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी मैच फीस 80 फीसदी का जुर्माना झेलना पड़ा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने निर्धारित लक्ष्य से 4 ओवर कम फेंके थे। जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है। 

Add Comment

Most Popular