Breaking News :

Wrestlers-Protest : राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा भावुक पत्र, कहा- पहलवानों को सम्मान नहीं मिला तो...

 

मुंबई। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में जुटे हुए हैं। इस मामले में विपक्षी दलों के नेता सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पहलवानों की मांगों को सुनने की अपील की है। 

ठाकरे ने कहा कि देश को कई मेडल जिताने वाली बेटियां न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं। 28 मई को उनके साथ जैसा बर्ताव किया गया वो नहीं होना चाहिए था। इन मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है और उनकी बात को सुनकर समाधान निकाला जाए। उन्होंने लिखा कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगा है। महिला पहलवानों न्याय मिलेगा और अपनी लड़ाई में किसी 'बाहुबली' से दबाव और बाधा महसूस नहीं करेंगे, इस बात का आश्वासन वह सरकार से चाहते हैं। 

पीएम मोदी को उनके गुजरात के सीएम रहने के दौरान की घटनाओं की याद दिलाते हुए उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, 'पहले जब वह गुजरात के सीएम थे आप उत्तराखंड में हुए हादसे या मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद मदद के लिए पहुंचे थे। यह उनकी सहानुभूति थी। पीएम ऑफिस से या पीएम आवास से बस एक छोटी सी ड्राइव की दूरी पर हैं, अपने लिए महिला पहलवान पीएम मोदी से वही दया मांगती हैं, जिसे लेकर मनसे की पूरी सहानुभूति है। 

ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में पूछा कि अगर पहलवानों की कड़ी मेहनत को सम्मान नहीं मिला तो, कौन सा एथलीट हमारे देश के लिए पदक जीतने के लिए लगन से कोशिश करेगा? अगर उनकी शिकायतों के प्रति सरकार की उदासीन तस्वीर बनती है तो 'खेलो इंडिया' का आदर्श वाक्य एक सपना बनकर रह जाएगा। 

Add Comment

Most Popular