Breaking News :

World Test Championship: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए भारत तैयार, जानें WTC का सारा समीकरण

 

 

World Test Championship: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप यानी डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल अब महज एक सप्‍ताह दूर है। सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें खिताब के लिए आमने सामने होंगी। करीब 20 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। आईपीएल 2023 खत्‍म होने के बाद टीम इंडिया के सिलेक्टेड खिलाड़ी  इंग्‍लैंड पहुंचने लगे, कुछ पहुंच चुके कुछ जा रहे हैं। जो खिलाड़ी वहां पर पहले से ही हैं, उनकी तैयारी शुरू हो चुकी है।  

 

यह मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाना है, इस डब्‍ल्‍यूटीसी में भारत की तरफ से कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं,भारतीय टीम का इस चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा फाइनल है। पहले संस्करण में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे, लेकिन इस बार कप्तानी रोहित के हाथों में। वहीं अगर ओवल के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां सिर्फ दो भारतीय कप्तान ही जीत दर्ज कर पाए हैं। अब देखना ये होगा कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और उनकी सेना क्या करती है। 

 

जानें क्या है जीतने वाले के लिए प्राइज मनी 

आईसीसी की तरफ से कहा गया है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में से जो भी टीम खिताब जीतेगी, उसे 1.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे और हारी टीम को 800, 000 डॉलर मिलेंगे। इसे अगर भारतीय रुपये में बदला जाए तो जीती टीम को 13.23 करोड़ रुपये और रनरअप को करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आईसीसी ने साफ बताते हुए कहा कि रकम पिछले साल जो राशि रखी गई थी वही रहेगी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी कि जितने पैसे साल 2021 में मिले थे उतने ही इस बार भी दिए जाएंगे। साल 2021 में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया को केन विलियमन की कप्‍तानी वाली न्‍यूजीलैंड ने फाइनल में हराया था और उसे 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम मिला था। मैच में बारिश के कारण व्‍यवधान आया था और टीम इंडिया को  मैच में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट। 

 

Add Comment

Most Popular