Breaking News :

Agra News: शाहजहां और मुमताज की असली कब्र देखने का मिलेगा मौका

 

ताजमहल में शाहजहां का 368वां उर्स शुरू हो रहा है। जिसके तहत 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को मुफ्त इंट्री मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान ताजमहल के तहखाने में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका मिलेगा।

बता दें कि शाहजहां का उर्स हर वर्ष हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है लेकिन इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं। आज दोपहर को उर्स की शुरुआत गुस्ल की रस्म साथ होगी।

19 फरवरी को होगी चादरपोशी

ताजमहल में 19 फरवरी को चादरपोशी में 50 हजार से अधिक लोगों शामिल होंगे। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि उर्स को सर्वधर्म सद्भाव के रूप में हर साल मनाया जाता है। शाही गुस्ल के लिए कन्नौज से स्पेशल इत्र मंगाया गया है। आज गुस्ल के बाद फूलों की चादर चढ़ाई जायेगी। इसके बाद फातिहा पढ़ी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि शनिवार को संदल की रस्म अदा के साथ ही कुलशरीफ, कुरानखानी आदि की रस्में भी होंगी। आखिरी दिन पर 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिल्पग्राम के पास ट्रैफिक और सिविल पुलिस व्यवस्थाएं संभालेगी। ताजमहल के येलो जोन में ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस भी तैनात रहेगी। बैरिकेडिंग पर चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा जिससे कोई भी प्रतिबंधित सामान ताजमहल के अंदर न जाए। 

 

Add Comment

Most Popular