उत्तर प्रदेश की कमान जबसे योगी आदित्यनाथ के हाथों में गई है, तब से राज्य में एक बड़ा बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी-माफियागिरी पर पूरी तरह से लगाम लग चुका है।योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी हितेषी हैं। सिर्फ मुसलमान क्या योगी जी तो सबको साथ में लेकर चलने वाले मुख्यमंत्री हैं। हमारी यह बातें सुनकर आपको शायद लग रहा होगा कि हम आपको भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता का बयान पढ़ कर बता रहे हैं लेकिन आप ग़लत सोच रहे हैं। क्योंकि हम जिनकी ये बातें दोहरा रहे हैं वह कोई भारत के नेता नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक युवा नागरिक हैं। कहने को तो वह एक आम से एक शख्स हैं लेकिन उनके सोचने का जो नज़रिया है वह काफी नायाब है। चलिए अब देर न करते हुए आपको बताते हैं कि एक पाकिस्तानी शख़्स ने योगी आदित्यनाथ की इतनी तारीफ कहां और क्यों की है।
दरअसल पाकिस्तान के एक यूट्यूबर हैं उनका नाम सोहेब चौधरी है। यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम रियल एंटरटेनमेंट टीवी है तो वहीं फेसबुक पर उनका अकाउंट है सोहेब चौधरी टीवी के नाम से। अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए वह आम पाकिस्तानी नागरिकों से यह जानने की कोशिश करते रहते हैं कि भारत को लेकर वह क्या सोच रखते हैं। उनके कंटेंट को पाकिस्तान से ज़्यादा भारत की तरफ से प्यार मिलता है। अभी हाल ही में वो पाकिस्तानी युवाओं से भारत को लेकर सवाल जवाब कर ही रहे थे कि उनकी मुलाकात हुई आबिद नाम के एक शख़्स से। इस दौरान आबिद ने भारत की दिल खोलकर तारीफ तो की ही लेकिन उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उनके दिल में क्या जगह है यह भी जानने को मिला। आबिद ने बताया कि कैसे योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश, जहां पर पहले अपराधियों का राज हुआ करता था उसे कैसे पूरी तरह से बदल दिया। आबिद ने बताया कि पहले यूपी में गुंडागर्दी काफी ज्यादा होती थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने गुंडों का सफाया करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पाकिस्तान में भी योगी का जलवा कायम
आबिद ने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ मुसलमानों को साथ लेकर चलने वाले इंसान हैं। आबिद को ऐसा लगता है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ को हिंदुओं से ज्यादा मुसलमान प्यार करते हैं। उत्तर प्रदेश में तो योगी आदित्यनाथ का सिक्का चलता ही है। इसके अलावा पाकिस्तान में भी उनका जलवा कायम है।
वैसे इस पाकिस्तानी की बात सुनकर लगता तो नहीं कि योगी आदित्यनाथ जैसी शख्सियत के साथ कोई बैर भी रख सकता है लेकिन हकीकत यह है कि यूपी में ही योगी आदित्यनाथ के एक से एक विरोधी बैठे हुए हैं। विकास के जिस पथ पर वो उत्तर प्रदेश को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उससे कुछ लोगों को तकलीफ होती है। वह दूसरे धर्मों का तो सम्मान करते हैं लेकिन जब वह गर्व से ख़ुद को सनातनी बताते हैं तब भी कुछ लोगों को मिर्ची लगती है। ऐसे लोगों से हम यही कहना चाहेंगे कि आप इस आबिद जैसे पाकिस्तानी नागरिक की तरह सोच कर देखिए आपके सारे भ्रम दूर हो जाएंगे।
Add Comment