UP Nikay Chunav : यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। वहीं सारी पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव मैदान में आ चुकी हैं। वहीं प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों को लेकर लोंगों से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी बीच हमारी टीम हर वार्ड में जाकर उनके किये गये वादों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही वहां के लोगों से भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अपना समर्थन किसे दे रहे हैं।
इसी कड़ी में हमारी टीम विद्यावती प्रथम वार्ड नंबर-64 पहुंची, जहां पर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी प्रतिमा तिवारी हैं। इससे पहले उनके पति भी बीजेपी से पार्षद थे। हमारी संवाददाता वहां से लोगों से बात की औऱ जाना कि प्रतिमा तिवारी के पति ने अपने कार्यकाल में कितने वादों को पूरा किया है औऱ लोग उनके काम से लोग कितना संतुष्ट हैं।
लोगों ने बताया कि विमल तिवारी ने सारे काम किये हैं। लोग वादे करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते, पर विमल तिवारी ने बिना वादों के ही बहुत सारे काम किये हैं। वे अन्य लोगों के वार्डों का भी काम कराते रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने नॉनस्टॉप काम किया है। साथ ही सैनिटाइजेन, राशन पहुंचाने जैसे जाने सारे काम किये हैं। इस बार उन्होंने ओपेन जिम शुरू करने का वादा किया है। हम चाहते हैं कि इस बार प्रतिमा तिवारी जी को हम पूरा समर्थन दें और वो ओपेन जिम शुरू करें।
Add Comment