Breaking News :

वोटर्स को रिझाने के लिए क्या है कौशलेंद्र द्विवेदी की रणनीति

 

UP Nikay Chunav : यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। वहीं सारी पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव मैदान में आ चुकी हैं। वहीं प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों को लेकर लोंगों से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी बीच हमारी टीम हर वार्ड में जाकर उनके किये गये वादों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही वहां के लोगों से भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अपना समर्थन किसे दे रहे हैं।

 

इसी कड़ी में हमारी टीम विद्यावती द्वितीय वार्ड नंबर-56 पहुंची, जहां पर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी कौशलेंद्र द्विवेदी से हमारी संवाददाता ने बात की और उनसे उनकी चुनावी रणनीति, वादे जानें। कौशलेंद्र द्विवेदी पहले भी यहां के पार्षद रह चुके हैं। 

संवाददाता के पूछने पर कौशलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हम भाजपा के 'सबका साथ सबका विकास' पर काम कर रहे हैं। हमने जो भी वादे किये थे उससे ज्यादा ही काम किया है। आगे उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हमने लोगों की बहुत मदद की है। जिसका नतीजा इस बार के चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा। अपने वार्ड में सारे काम किये हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी यहां के लोग हमें ही वोट देंगे।

साथ ही उन्होंने अपने वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में बताया ताकि महिलायें और बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। 

 

Add Comment

Most Popular