पंजीयन मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 अनुसूची 1ख मुख्तारनामा (पावर ऑफ अटॉर्नी) पर लगने वाले स्टांप शुल्क के प्रावधान को लेकर प्रेसवार्ता की है। दूसरे राज्य के लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसी व्यक्ती को अपनी संपत्ति देने पर (पावर ऑफ अटॉर्नी) बिना बैनामा किए व्यक्ति को सम्पत्ति स्वामी का अधिकार दिया जा रहा था। मुख्तारनामा की स्टांप शुल्क जो 50 रुपए है उसकी चोरी की जा रही थी, जिससे राजस्व की हानि हो रही थी।
अपनी संपत्ति का बिना स्टांप कराए अधिकारी गलत तरीके से किसी को बना कर गुमराह किया जा रहा था। अखिलेश यादव और केजरीवाल की जोड़ी को लेकर रविन्द्र जयसवाल ने कहा, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल दगे हुए कारतूस हैं। लखनऊ कोर्ट में हुए हत्याकांड को लेकर बोले रविंद्र जयसवाल कि यह घटना निश्चित रूप से निंदनीय है। सरकार ने इस मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन कर दिया है। इस घटना के बाद 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को हुई उम्र कैद की सजा पर रविंद्र जयसवाल ने कहा, जिला प्रशासन और सरकारी वकील की प्रभावी पैरवी से मुख्तार अंसारी को सजा हुई है। 2014 लोकसभा चुनाव में अजय राय ने मुख्तार अंसारी का सहारा लिया था। अफजाल अंसारी और अजय राय एक ही मंच पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे।
रिपोर्ट- अमल कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी
Add Comment