Breaking News :

Varanasi : विश्व पर्यावरण दिवस पर सेल्फी विथ प्लांट की शुरूआत

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दुग्ध उत्पादन एवं प्रद्योगिकी विभाग परिसर में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें चीफ प्रॉक्टर प्रो अभिमन्यु सिंह, डॉक्टर डीसी राय, डॉक्टर अमित रस्तोगी ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया।

इस खास अवसर ग्रीन लीव्स फाउंडेशन के संस्थापक मनीष तिवारी ने एक मुहिम की शुरुवात की जिसका नाम सेल्फी विथ प्लांट दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील की, आप सभी एक पौधा लगाएं और उसके साथ selfie लें और उसे सोशल मीडिया पर #greenleavesfoundation और #selfiewithplant के साथ शेयर करें।

संस्थापक मनीष तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में प्रकृति की रक्षा बेहद जरूरी है। वहीं संस्था के अध्यक्ष प्रवीण राय ने कहा कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को सिर्फ सालाना आयोजन के उपलक्ष्य में ही नहीं बल्कि एक आदत के रूप में भी पर्यावरण चेतना को अपनाने की शुरुआत करें। इस अवसर पर राहुल राय, योगेश राय, प्रिंस सिंह, डब्लू, विनीत सिंह, रंजीत सिंह साहिब मौजूद रहे।

 

Add Comment

Most Popular