चरमराई बिजली व्यवस्था से वाराणसी में जहां आमजन भीषण गर्मी में हलकान हुए हैं। वहीं इस दुर्व्यवस्था के खिलाफ अब खुद बीजेपी पदाधिकारियों ने सड़कों पर उतरना शुरु कर दिया है। जिसकी बानगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पन्ना लाल पार्क में स्थित बिजली उपकेंद्र पर देखने को मिला। जहां विगत चार दिनों से खराब विद्युत आपूर्ति से आजीज होकर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने की बात कही।
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खराब बिजली व्यवस्था को लेकर हम लोगों ने आज अधिकारियों से मिलने का मन बनाया, इसी सिलसिले में यहाँ पहुंचे। यहां आने पर पता चला कि सभी यहां के अधिकारी महाप्रबंधक के साथ बैठक में हैं और उनसे बात करने पर उन्होंने कल का समय दिया है। उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री जब बनारस आये तो आनन फानन में अधिकारियों ने समस्या को छुपा दिया और इसी का परिणाम रहा कि समस्या और अधिक बढ़ गई।
ऐसा इसलिए हुआ कि नीचे के अधिकारियों की बात ऊपर के अधिकारी न सुने और आप खुद अंदर जाकर देखेंगे तो यहाँ ट्रांसफार्मर जला हुआ है। यहां बिजली और पानी से जनता बिलबिला रही है और ऊपर के अधिकारियों के कान पर जूँ नहीं रेंग रही है। यहां उपकेंद्र पर कोई फोन तक नहीं उठाता है। अधिकारी एसी में बैठने के आदी हो गये हैं। जब सीएम को आना हुआ तो सभी ने समस्या का समाधना करने का काम किया। सब स्टेशन का प्रस्ताव डालकर यहां एक और सब स्टेशन बने तो समस्या का समाधना हो जायेगा लेकिन इसके लिए प्रस्ताव तो भेजा जाए।
आगे कहा, अब कल हम फिर अधिकारियों संग बैठेंगे और अगर सुनवाई नहीं हुई तो हम प्रदेश सरकार तक इस मामले को पहुंचाएंगे। राकेश सिंह अलगू के साथ मौजूद अन्य लोगों ने भी इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया।
रिपोर्ट- अमल कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी
Add Comment