उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के चलते यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यूपी किसी माफिया की बपौती नहीं है लेकिन जनता-जनार्दन की बपौती है। जनता जो चाहेगी वही होगा।
उत्तर प्रदेश तो जनता-जनार्दन की बपौती है, जनता-जनार्दन जो चाहेगी, वही होगा... pic.twitter.com/isWm8fU8Fh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2023
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुुए कहा कि भाजपा की सरकार ने तुष्टीकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है। आगे सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है। अब यूपी में कोई माफिया राज नहीं है, कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है। ये उत्तर प्रदेश जनता-जनार्दन की बपौती है जनता जो चाहेगी वही होगा।
Add Comment