Breaking News :

यूपी किसी की बपौती नहीं, अपराधियों के लिये जगह नहीं- योगी 

 

उन्नाव के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी ने निकाय चुनाव से संबंधित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी की बपौती नहीं है। हमारी सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा का भरोसा देगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी के लिए कोई जगह नहीं  है।

मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी के 20 लाख नौजवानों को टेबलेट दे चुके हैं। 2017 के पहले हाथों में तमंचे होते थे, लेकिन आज टेबलेट हैं। 2017 के पहले क्षेत्र में कूड़े का ढेर दिखता था, आज साफ-सफाई है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम सड़क योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

359 करोड़ की परियोजनाओं को दी सौगात

योगी ने कहा कि हम लोग पेंशन देने का काम भी कर रहे हैं। उन्नाव में 359 करोड़ की 7 परियोजनाओं की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि विकास की योजना में कोई भेदभाव नहीं है। चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि दिल्ली - लखनऊ में जो पैसा आता है। उसको लोगों के जीवन में उपयोग किया जा सके।

विकास और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- योगी

उन्होंने आगे कहा कि पीएम का विजन यूपी का मिशन है। आज गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे से आप 6 घंटे में दिल्ली की दूरी तय कर लेंगे। जनता की सुविधा के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

अबकी बार ट्रिपल इंजन सरकार

निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि अबकी ट्रिपल इंजन लगा दीजिए, विकास की गति बढ़ जाएगी। 2014 के पहले भारत को शक की निगाह से देखा जाता था। कोई कहीं भी  घुसपैठ कर लेता था। नौजवानों को पहचान नहीं मिल रही थी लेकिन 2014 के बाद से दुनिया में देश के प्रति नजरिया बदला है। आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है ।

Add Comment

Most Popular