Breaking News :

US Report : धार्मिक हिंसा की सालाना रिपोर्ट के जरिये अमेरिका ने भारत पर साधा निशाना

 

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश विभाग ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी सालाना रिपोर्ट के जरिये भारत पर निशाना साधा है। पिछले साल को लेकर जारी इस रिपोर्ट में अमेरिका ने भारत में धार्मिक हिंसा का जिक्र किया है और भारत में मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की बात कही है। ये रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गयी है जब अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पार होंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका, भारत में हो रही धार्मिक हिंसा को लेकर चिंतित है। वह चाहता है कि भारत धार्मिक हिंसा की निंदा करे। साथ ही अल्पसंख्यकों के प्रति अमानवीय बयानबाजी करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। 15 मई को जारी रिपोर्ट को लेकर अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इन मुद्दों पर भारत से अपने समकक्षों से सीधे बात करेगा। वह नागरिक समाज के सदस्यों, साहसी पत्रकारों के साथ काम करना जारी रखेंगे। 

अमेरिकी रिपोर्ट में गुजरात में हिंदुओं पर हमला करने के आरोपी मुस्लिमों के घर तोड़ने और उनकी सार्वजनिक पिटाई के मामले में अमेरिका ने चिंता जताई है। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से यूपी में कुछ मुस्लिमों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई और 2002 के बिल्किस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई का भी जिक्र किया गया है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जून में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून 2023 को राजकीय भोज का कार्यक्रम शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जायेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के समग्र और अग्रसर वैश्विक सामरिक गठजोड़ को और प्रगाढ़ बनाने का बहुमूल्य अवसर प्रदान करेगी। 
 

Add Comment

Most Popular