Breaking News :

Politics : भाजपा और कांग्रेस में कौन बड़ा हिंदुत्ववादी- मायावती

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक बयान जारी कर कहा कि आजकल कांग्रेस और भाजपा में यह होड़ लगी हुई है कि कौन बड़ा हिंदुत्ववादी है। कौन बड़ा हिंदू भक्त है। इसके चक्कर में पूजा पाठ में दोनों अपने आपको माहिर दिखा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इससे बाकी अन्य धर्म की उपेक्षा की जा रही है और यह संविधान की मंशा के विरुद्ध है।

मायावती ने कहा कि हमारे देश में हिंदुओं के अलावा मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी आदि धर्म के लोग भी रहते हैं और सभी दलों को इनका भी बराबर सम्मान करना चाहिए। साथ ही सभी ऐतिहासिक स्थलों को भी सुरक्षित रखना चाहिए क्योंकि आजकल ऐतिहासिक स्थलों के साथ भी काफी छेड़छाड़ की जा रही है।

मायावती ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है। विधानसभा चुनाव में इन चारों राज्यों में बीएसपी यह मुद्दा उठाएगी और इसके प्रति जनता को जागरूक करेगी। वहां के लिए पार्टी ने राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और मुख्य कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम को लगाया है।

Add Comment

Most Popular