Breaking News :

UP Nikay Chunav : शामली में शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाताओं में गजब का उत्साह

 

UP Nikay Chunav : जनपद में निकाय चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका है। जहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही महिला, पुरुष मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस हवन में आहुति देने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मतदान स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

निकाय चुनाव को लेकर जनपद शामली में गुरुवार को सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह अपने समय से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुकी है। जहां सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से महिला, पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जहां डीएम एसपी सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले को सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जनपद में जो भी संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उन पर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं।अभी तक जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है अगर कही कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
 

Add Comment

Most Popular