UP Nikay Chunav : नगर पालिका मैनपुरी चेयरमैन पद की मतगणना में हर टेबल पर वीडियोग्राफी होगी। चेयरमैन प्रत्याशियों को हर राउंड की मतगणना नोट कराई जाएगी। यह आदेश चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है। सर्वोच्च न्यायालय में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि ने यह आश्वासन लिखित में दिया है।
नगर पालिका चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि 4 मई को हुए मतदान में भाजपा के लोगों ने अधिकारियों की मदद से फर्जी मतदान किया है। 4 मई को हुए मतदान की बूथ वार मतदान सूची मतदान के 6 दिन बाद भी प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है। निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े जिले के वरिष्ठ अधिकारी मतगणना में धांधली करना चाहते हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों के ना तो फोन उठा रहे हैं और ना ही उनको मिलने का समय दे रहे हैं। प्रत्याशियों की शिकायतों का निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है।
मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत
सर्वोच्च न्यायालय में नेहा गुप्ता की याचिका मंजूर करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधि द्वारा लिखित आश्वासन के बाद यह आदेश दिया है। नेहा गुप्ता की याचिका दायर करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता कौशल यादव ने बताया कि चुनाव आयोग के प्रतिनिधि द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के बाद मुख्य न्यायमूर्ति मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी है।
मुख्य न्यायमूर्ति ने याचिका की अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय कर दी है। गौरतलब है कि 10 मई को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर बताया है कि मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। हर टेबल पर वीडियोग्राफी होगी, मतगणना में पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाएगी।
Add Comment