Breaking News :

भाकियू की महापंचायत में जुटने लगे किसान, कई जिलों की मंगाई गई फोर्स

 

मुजफ्फरनगर जिले में गन्ना मूल्य, बकाया भुगतान, आवारा पशु, बिजली की दरें और किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भाकियू की महापंचायत शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

वहीं भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी महापंचायत में पहुंच चुके हैं। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए सिसौली से समर्थकों के साथ रवाना हो चुके हैं। जानकारी है कि महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत के अलावा खापों के चौधरी भविष्य की रणनीति तय करेंगे।

बता दें, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया था कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। महापंचायत के जरिए किसानों की मांगों को उठाया जाएगा। सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में अब तक नाकाम साबित हुई है। पंचायत में भविष्य के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। शीर्ष नेतृत्व किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए खाप चौधरियों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ रणनीति बनायेगा। 

इन शिक्षण संस्थानों को रखा गया बंद

शहर के सरकुलर रोड पर पड़ने वाले अधिकतर शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, एमजी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डायट, आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, नवाब अजमत इंटर और डिग्री, जैन इंटर मीनाक्षी चौक पर शुक्रवार को अवकाश है।

ये देंगे सुरक्षा

जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 एएसपी,10 सीओ, 50 निरीक्षक, 140 दरोगा, 800 सिपाही और 4 कंपनी की पीएसी लगाई गई है।

इन जिलों से मंगाई गई फोर्स

जिले में मेरठ, सहारनपुर, शामली और बुलंदशहर जिलों से पुलिस बल की डयूटी लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत स्थल के आसपास एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एएसपी बुलंदशहर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायत स्थल के आसपास व मार्ग के भवन, होटल की छतों पर पुलिस को निगरानी के लिए तैनात किया हैं।


 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.