ईडी ने यूपी के 22 जिलों में छापेमारी की है। लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद और बाराबंकी समेत 6 शहरों में स्थित मेडिकल संस्थानों में छापेमारी की गई। नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय और लखनऊ के जोनल कार्यालय की टीमों ने सुबह 7 बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी, यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। मामला छात्रवृत्ति घोटाले का है।
बता दें, ईडी ने यूपी के 22 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान स्कॉलरशिप से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। लखलऊ में फैजुल्लागंज क्षेत्र स्थित हाईजिया इंस्टीट्यूट के साथ विकासनगर स्थित हॉस्टल और जानकीपुरम स्थित संचालक के आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज, संपत्तियों के कागजात, बैंक खातों व लॉकरों की जानकारी मिली है। नकदी, लैपटॉप और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी जब्त किए गए हैं।
छात्र -छात्राओं के फर्जी खाते खुलवाए गये
ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति की करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई थी। इसके लिए संस्थानों ने फर्जी छात्र -छात्राओं के फर्जी खाते खुलवाए। और उसमें आई स्कॉलरशिप को निजी हितों के लिए निकाल लिया। अभी तक की जांच में कई बैंककर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आए हैं।
बता दें, इस मामले में ईडी ने दिसंबर 2022 में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। साल 2017 में विजिलेंस ने भी इस मामले की जांच की थी।
Add Comment