Breaking News :

UP: नहीं रुक रहे छेड़छाड़ के मामले,छात्रा से बदसलूकी का वीडियो वायरल

 

UP Crime: उत्तर प्रदेश  के जनपद मुजफ्फरनगर में मनचलों के हौसले दिन बा दिन बुलंद होते नज़र आ हैं। जिसकी पुष्टि सरे राह एक छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट का वीडियो कर रहा है । जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। हालाँकि पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए है ।

 

दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है जहां गोमती कन्या इंटर कॉलेज के पीछे वाली गली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवक बीच सड़क पर खुलेआम छेड़छाड़ करते हुए जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वीडियो को देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना के दौरान पास ही के मकान की छत से किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद आलाधिकारियों द्वारा इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

 

बहराल इस बात की जानकारी अभी नही लग सकी है कि ये घटना आखिरकार कब की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लिया गया है एवं विस्तृत जांच की जा रही है कि यह वीडियो कहां की है और उसमें शामिल व्यक्ति कौन-कौन है  एवं विस्तृत जांच की जा रही है व जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

आपको बता दें कि अभी इसकी पूरी जांच की जा रही है एवं मैंने पहले भी कहा है कि अभी-अभी यह वीडियो संज्ञान में आया है तो यह कहां की है वह कौन व्यक्ति इसमें शामिल है उसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं एवं जांच के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके हिसाब से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर

Add Comment

Most Popular