Breaking News :

UP Crime: जेल अधीक्षक सुल्तानपुर की गिरफ्तारी वाली मांग पर DM का बड़ा बयान

 

UP Crime: अमेठी के दो बंदियों की सुल्तानपुर जेल में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवार वाले लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार अंबेडकर उत्थान समाज के पदाधिकारी बंदियों के परिवार वालों को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। सभी ने जेल अधीक्षक गिरफ्तार करो, और जेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 

डीएम बोली-दो से तीन दिन में आएगी रिपोर्ट

यहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर उत्थान समाज के लोगों व मृतक बंदियों के परिजनों ने जेल अधीक्षक की गिरफ्तारी की मांग डीएम जसजीत कौर से किया। जिस पर प्रतिनिधि मंडल से बात करते हुए डीएम ने कहा कि पुलिस के लोग जांच नहीं कर रहे हैं। ज्यूडिशियरी के लोग जांच कर रहे हैं। दो से तीन दिन में वो जांच हो जाएगी। जो पोस्टमार्टम में आया है, जो कागजों में आया है, जो मौके पर मिला है सब चीज उसमें होगा। जो दोषी पाया जाएगा बिल्कुल उस पर कार्रवाई होगी, आप लोग निश्चिंत रहिये।

 

शनिवार को अमेठी में हुआ था प्रदर्शन 

इससे पूर्व 24 जून को अंबेडकर उत्थान समाज के पदाधिकारी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद सभी ने एसपी ऑफिस व प्रशासनिक ऑफिस में सुल्तानपुर के जेल अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। अंबेडकर उत्थान समाज ने अमेठी एसपी से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही पचास लाख परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है। बता दें कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार हत्या का लगातार आरोप लगा रहे हैं। 

 

21 जून को बंदियों की हुई थी मौत 

21 जून को सुल्तानपुर जिला कारागार में अमेठी के जामो थानाक्षेत्र अंतर्गत लोरिकपुर गांव निवासी विजय पासी और मनोज रैदास की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही थी। 22 जून को शवों का तीन डॉक्टरों ने छह घंटे तक पोस्टमार्टम किया। जिसमें कई एक गंभीर चोटों व शव के पुराने होने की बात सामने आई। इसके बाद से जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया। हालांकि सुल्तानपुर डीएम जसजीत कौर ने पूरे मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें सीजेएम के साथ एसडीएम व सीओ पूरे मामले की जांच करेंगे। 

 

 

ओमप्रकाश की हत्या के मामले में जेल गए थे दोनों बंदी 

आपको बता दें कि जामो के लोरिकपुर गांव निवासी विजय पासी व मनोज रैदास  ने क्षेत्र के चौधरी का पुरवा निवासी ओमप्रकाश यादव की 26 मई की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। 30 मई को जामो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस घटना से करीब ढाई माह पूर्व ही मनोज चोरी के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था।

 

रिपोर्ट- अशोक सुल्तानपुर 

Add Comment

Most Popular