उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सीएम योगी की सरकार में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ हर रोज अपराध की कई घटनायें सामने आती हैं। ऐसा ही चंदौली से एक हैवानियत का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात हुई आई हुई थी। इसी बीच परिजन 10 वर्षीय बालिका को सोता हुआ छोड़कर बारात देखने चले गए। नशे में धुत कुछ बारातियों ने मौका पाकर 10 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी को अंजाम दे दिया।
जब परिजन आए तो 10 वर्षीय बालिका ने अपने साथ हुई दरिंदगी की आपबीती परिजनों को रो-रोकर बताई। घटना की जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गये और अलीनगर थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बालिका की निशानदेही पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है। इस प्रकार की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Add Comment