UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणान का इंतजार कर रहे छात्रों के लिये खुशखबरी है। उनका इंजतार अब खत्म हो चुका है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। हर बार की तरह फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।
आपतो बता दें, यूपी बोर्ड 2023 दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट आ गया है। हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिसमें बालकों का परिणाम 86.64% रहा तो वहीं बालिकाओं का 93.34% परिणाम रहा।
इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का रिजल्ट 69.54% और बालिकाओं का 83 परसेंट% परिणाम रहा। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर प्राप्त किये हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे हैं।
Add Comment