उन्नाव के दही चौकी में संचालित स्लाटर हाउस में ईटीपी (इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) टैंक की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की मौत हो गयी। उनकी मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई है। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवाये।
जानकारी के मुताबिक, शहर के मोहल्ला इब्राहिमबाग निवासी छुन्नू (26) और पुरवा कोतवाली के बेहटा नथई गांव निवासी राहुल राजपूत (25) दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइड नंबर 1 स्थित रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में काम करते थे। बुधवार देर शाम दोनों ईटीपी टैंक की सफाई करने उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। दूसरे कर्मचारियों ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन के मुताबिक, दोनों करीब 4 साल से यहां टैंक सफाई का काम करते थे। बुधवार को सफाई के दौरान पेचकस टैंक में गिर गया था। उसे उठाने के लिए छुन्नू नीचे उतरा और वह बेहोश हो गया, राहुल बचाने पहुंचा तो वह भी बेहोश हो गया।
Add Comment