Breaking News :

Unnao News : शादी समारोह के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, कई घायल

 

उन्नाव के हसनगंज में शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गये। महिला सहित दो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है तो वहीं दो का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

बता दें, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह में भोजन के समय कॉफी बनाने वाली मशीन अचानक फट गई। जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग दंपती सहित पांच लोग घायल हो गए। महिला सहित दो लोंगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दो का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कॉफी बना रहे युवक को टेंट हाउस संचालक लेकर चला गया है।

जानकारी के मुताबिक, गांव घूरामऊ निवासी वीरेंद्र गौतम की बेटी खुशबू की बारात आई थी। रात करीब 9:30 बजे बारात पहुंचने के दौरान ही पंडाल में कॉफी बनाने के दौरान मशीन में अचानक विस्फोट होने से भगदड़ मच गई। हादसे में घूरामऊ निवासी खुमान गौतम (60), उनकी पत्नी रामरति (58), यहीं के ही फूलचंद्र (45), अभिषेक (15) और एक अन्य युवक घायल हो गया। रामरती का दाहिना पैर और खुमान का बाया हाथ फट गया है।

टेंट हाउस संचालक ने उसे किसी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि पांचवें घायल की जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया कि कॉफी मशीन का सेफ्टी वॉल्व चोक होने से इस तरह की घटनाएं होती हैं। घटना की जांच की जा रही है।

Add Comment

Most Popular