पूर्व मंत्री शिवपाल यादव आज बलिया पहुंचे हैं, जहाँ सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया है। दरअसल, सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव यूपी के बलिया के सहतवार में चैनराम बाबा के स्थान पर चल रहे नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के भण्डारे में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। जहाँ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हरियाणा में हुए हिंसा और उपद्रव का जिक्र किया है। उन्होंने इस हरियाणा की घटना को भी बीजेपी का षड्यन्त्र बताया है।
इस बीच शिवपाल यादव ने बीजेपी पर कई तरह के सवाल भी उठाये है। उन्होंने कहा- आप सब देख ही रहे होंगे कि मणिपुर में क्या हो रहा है ? हरियाणा में क्या हो रहा है ? जब केंद्र में इनकी सरकार है तो ये सब क्यों नहीं रुक रहा ? उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते है और जब चुनाव आता है, तब चुनाव की वजह से कुछ न कुछ षड्यन्त्र करके घटनाएं और दंगे कराते है। यही नहीं शिवपाल सिंह यादव ने इन घटनाओं का जिम्मेदार सीधे सरकार को ठहराते हुए कहा कि जब बीजेपी की केंद्र और प्रदेशों में सरकार है, तो ये सब क्यों नही रोकते। क्यूंकि ये खुद बाजेपी का षड्यन्त्र है।
वही चैनराम बाबा के मंदिर में हो रहे धर्मिक यज्ञ में पहुँचे शिवपाल सिंह यादव ने बाबा के पवित्र स्थान से 2024 में बीजेपी सत्ता से हटे और सपा की सरकार बनाने की मांग की है और कहा कि सपा की सरकार बने जिससे हम पूरे उत्तरप्रदेश की जनता की भलाई और कल्याण कर सके।
Add Comment