राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी। ये बैठक भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में होगी। मंदिर निर्माण की प्रगति व रामलला की अचल मूर्ति और रामलला के जन्मोत्सव को लेकर बैठक में विशेष मंथन किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि पहले रामलला के मंदिर निर्माण का जायजा लिया जायेगा, उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में बैठक शुरू होगी। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यदायी संस्था के इंजीनियर बैठक में मौजूद रहेंगे। ये बैठक 2 दिन यानी कि 27 और 28 मार्च तक चलेगी।
Add Comment