आज पंडित हरिशंकर तिवारी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजना किया गया।जिसमे स्थानीय लोगों के साथ साथ शहर के कई जाने मने लोग भी मौजूद रहे सभी ने उन्हें भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिया प्रार्थना की।
बता दें की पंडित हरिशंकर तिवारी ने वर्ष 1974 से राजनीति की शुरुआत की और वर्ष 1985 में विधान सभा चुनाव लड़े,इसके साथ हे वह 6 बार विधायक रहे। सभा में मौजूद पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों मजलूमों के इज्जत आबरू बचाने के लिए पंडित जी हमेशा तत्पर रहते थे ,उन्होंने कहा कि स्व पंडित जी मिलनसार थे। गौ सेवा उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य रहा है। भाजपा नेता अरविंद मिश्र ने कहा कि पंडित हरिशंकर तिवारी राजनीति के दुनिया में उनकी एक अहम पहचान थी। सपा नेता अमित चौबे ने कहा स्व 0 पंडित हरिशंकर तिवारी के अंतिम दर्शन करने के लिए हर वर्ग के लोग बेताब रहे। राधेश्याम ने कहा कि पं0-जी महान व्यक्तित्व के धनी थे। वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने कहा कि उनके निधन से व्राह्मण भाईयों की अपूर्णनीय क्षति हुई है और एक युग का अंत हो गया ।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गौरीशंकर मालवीय,चंद्रप्रकाश दूबे,सिद्धार्थ पाण्डेय, रामनेवास चौबे, अरुण चतुर्वेदी, संतोष पाण्डेय, विनीत मणि,शंकर जयसवाल, देवेन्द्र पाण्डेय, मनोज मिश्र, मन्ना पाठक, सर्वदानंद मिश्र, अमृत पाण्डेय, राहुल चौबे, सुधाकर चौबे, चुन्नु दूबे, सुनील पांडेय,गौरीशंकर यादव, केशव चौबे, रत्नेश उपाध्याय, गंगा राम यादव, सुरेन्द्र यादव, दिलीप तिवारी, टुनटुन पाण्डेय, राजेश राय, पुनीत, अब्दुल कय्यूम, प्रदीप कटियार, नंदू पासवान, संतोष दूबे, रितेश मिश्रा, रिषी चौरसिया, रमाकांत, अनिल, दयाल यादव व कमलेश शर्मा समेत सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित होकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Add Comment