By Geetesh Bhagat -
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने चाहने वालों के दिलों पर छा गए हैं। वैसे तो वो हमेशा दर्शकों के दिलों पे राज करते ही हैं । फिल्में हो या म्यूजिक एल्बम, दर्शकों को हमेशा उनकी हर अपकमिंग एक्टिविटी का बेसब्री से इंतजार रहता है और इसीलिए जब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ तो भाई क्या कहना...रिलीज के साथ ही खेसारी लाल ने दर्शकों के दिल में झंडे गाड़ दिए।
फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन लुक देख कर लोगों ने उन्हें सलमान खान से कंपेयर कर दिया। जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत व वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की इस फिल्म के निर्माता हैं रत्नाकर कुमार। सह निर्माता हैं निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव जबकी निर्देशक है पराग पाटिल। बहु प्रतीक्षित फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर आज दर्शकों के बीच रिलीज किया गया।
वर्ल्डवाइड म्यूजिक पर रिलीज हुए इस ट्रेलर में खेसारी एक अलग ही एक्शन पैक हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं। वैसे इसके पहले जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था तब से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। पोस्टर में खेसारी शर्टलेस फुल टोंड बॉडी के साथ नजर आए थे और तब से ही उनके फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।
बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो वो काफी दमदार है। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म में खेसारी के अपोजिट दिखाई देंगी साउथ की एक्ट्रेस मेघा श्री। बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म के ट्रेलर में जो नरेशन साउंड है उसके हिसाब से फिल्म की स्टोरी थोड़ा देश भक्ति का टच लिए हुई समझ आ रही है। फिल्म के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन बैंकॉक में भी किया गया है। यानी की खेसारी लाल बैंकॉक में एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में एक अपाहिज बच्ची भी दिखाई दे रही है उनके साथ जो शायद उनकी बेटी के किरदार में है। इसके अलावा खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस मेघा श्री साउथ इंडियन ड्रेसअप में दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल फिल्म का सेंटर प्वाइंट तो खेसारी का लुक और एक्शन ही है जो दर्शकों को थिएटर तक हर हाल में खींच कर ले जायेगा।
वैसे जब से संघर्ष 2 की शूटिंग स्टार्ट हुई थी तब से ही यह फिल्म लोगों के चर्चा का विषय बनी हुई थी। ऐसा सुनने में आया था कि खेसारी लाल ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म के सारे स्टंट खेसारी ने खुद किए हैं, यहां तक कि जो हथियार खेसारी ने ट्रेलर में कैरी किया है वो लगभग 30 किलो का है, जिसको उन्हें आधा-आधा घंटा कैरी करना पड़ता था। एक प्राइवेट इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल ने खुद ये बात बताई थी और इसके साथ उनको लगभग 4 दिन शूट करना पड़ा था।
खैर फिल्म का ट्रेलर दमदार है और फिल्म भी नि:संदेह दमदार ही होगी। खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है। फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी आरआर प्रिंस है। एक्शन दिलीप यादव, एस मल्लेश और न्योंग का है।
आपको बता दें कि इसके पहले 2019 में रिलीज संघर्ष में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी नजर आई थी। यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी। संघर्ष 2 में मेघश्री है उनके अपोजिट और साथ में एक बच्ची। संघर्ष 2 के ट्रेलर से इतना तो क्लियर है कि फिल्म हीरो के बदले और देश भक्ति से प्रेरित एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है बाकी तो आपको फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।
Add Comment