उत्तर प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी एवं गोरखपुर में पहली बार खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन के क्रम में लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मशाल रैली शुरू की गई। यह रैली प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई आज सोनभद्र पहुंची। जिला मुख्यालय के हाइडिल मैदान में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं सैकड़ों खेल प्रेमियों के साथ स्कूली बच्चों ने इसका स्वागत किया ।
बैंड बाजे के साथ लगभग चार किलोमीटर की रैली के रूप में मशाल जुलूश तियरा स्टेडियम पहुंची। जहां विभिन्न आयोजनों के साथ खेलों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
रैली के साथ चल रहे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन के क्रम में जनजागरण के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसका मूल उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देते हुए लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने का प्रयास है।
Add Comment