लखनऊ में सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और आवास की छानबीन शुरू की लेकिन मौके से कोई बम बरामद नहीं हुआ।
बता दें कि दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे कॉल कर कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की गई लेकिन कोई भी बम नहीं मिला।
सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। जांच में पाया गया कि सीएम आवास के पास बम होने की सूचना फर्जी थी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बतया कि कॉलर का नंबर बंद है। सर्विलांस टीम कॉलर की लोकेशन तलाश कर रही है। एलआईयू की टीम भी जानकारी में जुटी है। सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर कर रखा गया है।
Add Comment