Breaking News :

अब नहीं दिखेगे Disney+ Hotstar पर ये शोज

 

OTT प्लेटफार्म  Disney+ Hotstar  के यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर आरही हैं,अब आप को  'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'द सक्सेशन' जैसे कई शोज देखने को नहीं मिलेगे। Disney+ Hotsta ने HBO के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है। ये डिज्नी के सीईओ बॉब इगर के कंपनी में कॉस्ट कटिंग और रीस्ट्रक्चर के बाद हुआ है। जिसके बाद अब  डिज्नी पर 1 अप्रैल 2023 से कई सारी वेब सीरीज आप नहीं देख पाएंगे।

इसकी  पुष्टि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर  हेंडल पर की और कहा, '31 मार्च से एचबीओ कंटेंट डिज्नी + हॉटस्टार पर अनुपलब्ध होंगे। आप 10 भाषाओं में टीवी शो और फिल्मों के 100,000 घंटे से ज्यादा के कंटेंट की डिज्नी + हॉटस्टार की विशाल लाइब्रेरी का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।'
तो अभी भी कुछ वक्त बचा है, अगर आपने इन शोज को नहीं देखा है तो अभी देख डालिए।

आप को बता दे HBO MAX भारत में उपलब्ध नहीं जिसकी वजह से HBO के कई शोज हमें डिज्नी में देखने को मिलते थे   पर अब Disney+ Hotsta ने HBO के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है. खबर ये भी है की आने वाले समस में HBO MAX भारत में लौंच हो सकता है.वैसे अब आप को HBO के  शोज AMAZON PRIME VIDEO पर देखने को मिलेगे।

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.