Breaking News :

गाजीपुर का यह स्कूल बहुत ही कम फीस में कराता है काम्पटीशन की पढ़ाई

 

ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी की 'सफलता की कुंजी' एजुकेशन न्यूज नामक पत्रिका का विमोचन लखनऊ में किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुनिता सिंह ने मंत्री जी को स्कूल की उन्नति के बारे में बताया और कहा कि इस पत्रिका में गांव के बच्चों और उनके माता- पिता के लिए कई कहानी है। बच्चों के साथ कैसे रहना चाहिए और अपने व्यवहार के माध्यम से पढ़ाई में क्या भूमिका निभानी चाहिए, इस तरह के कई लेख हैं।

पुनिता सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, देहरादून कोटा पैटर्न की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दी जा रही है। यह जानकर कैबिनेट मंत्री पुनिता सिंह को शुभकामनाएं दीं और बोले कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें चाहे पढा़ई हो या खेल सब जगह अव्वल आ रहे हैं। पहले से एजुकेशन में काफी बदलाव आया है, सरकार भी गम्भीर है। पढा़ई को लेकर इस अवसर पर पुनिता सिंह ने बताया कि कोटा ग्लोबल स्कूल बहुत ही कम फीस में अच्छी पढा़ई करवाने का काम कर रहा है। इस कॉम्पटीशन के माहौल में सिर्फ स्कूली पढ़ाई से बच्चें कामयाब नहीं होंगे। उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की भी अभी से स्कूल में करवानी होगी। जिस तरह से शहरों के स्कूल में पढा़ई हो रही है।

पुनिता सिंह ने बताया कि कोटा ग्लोबल स्कूल में प्रत्येक सप्ताह टेस्ट होते है जिससे बच्चों में निखार आता है। प्रत्येक महीने पेरेंट्स टीचर मीटिंग होती है। साथ में बच्चों को हर महीने मोटिवेशनल क्लास मिलती है और फ्री में कोचिंग दी जाती है। जिसकी वजह से गाजीपुर जिले में कोटा ग्लोबल स्कूल पढ़ाई में इतने कम समय में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्कूल के प्रबंधक सुजीत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए विमोचन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि इस पत्रिका को पढ़ने  से विद्यार्थियों में बदलाव आएगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट- सुशील तिवारी, गाजीपुर

 

Add Comment

Most Popular