इस साल बॉलीवुड में कई धाकड़ फ़िल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन 11 से 13 अगस्त के बीच जो फ़िल्में रिलीज़ हुईं हैं उनकी चर्चा हर जगह हो रही है। गदर 2, ओएमजी 2, भोला शंकर और जेलर- ये चार फिल्में 10 और 11 अगस्त को रिलीज हुईं। शुक्रवार से रविवार तक इन फिल्मों ने जितनी कमाई की है, उसे मिला लिया जाए, तो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है।
दरअसल , प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर ये कहा है कि पिछले 100 सालों में ऐसा नहीं हुआ। इन चारों फिल्मों के कुल कलेक्शन को मिला लें, तो इंडिया के सभी थिएटर्स में इन मूवीज ने 390 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पहली बार एक वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक थिएटर में फिल्म देखने आए है। इनमें 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' हिंदी फिल्में हैं, जबकि, 'भोला शंकर' और 'जेलर' रीजनल फिल्में हैं।
बता दें, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है। रविवार हिंदी सिनेमा के लिए अब तक का सबसे कमाऊ रविवार साबित हुआ है। अगर 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के इस एक दिन के कुल आंकड़े की बात करें, तो 72 करोड़ तक का बिजनेस हो गया है। इसमें 'गदर 2' ने 52 करोड़, 'ओएमजी 2' ने 17.55 करोड़ और 'रॉकी और रानी...' ने 3.50 करोड़ कमाए हैं।
रविवार को सनी देओल की फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाए हैं। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 135 करोड़ हो गया है। दूसरी तरफ अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' भी हर दिन अच्छा कलेक्शन करते हुए 43 करोड़ तक कमा ली है। फिल्म ने रविवार को 17.55 करोड़ कमाए हैं, जो कि शनिवार की कमाई से 14.71 प्रतिशत ज्यादा है। रविवार को इस फिल्म की ऑल इंडिया ऑक्युपेंसी 63 परसेंट रही है।
10 को रजनीकांत की 'जेलर' रिलीज हुई, जिसने रविवार को 35 करोड़ तक की कमाई की है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 146 करोड़ हो गया है। यह सभी भाषाओं में मिलाकर दिए गए आंकड़े हैं। वहीं, मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'भोला शंकर' ने फर्स्ट वीकेंड पर 20 करोड़ रुपए कलेक्ट किए। आपको कैसी लगी फिल्म हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
Add Comment