सोशल मीडिया पर अलीगढ़ के मंदिर मे मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला जबरदस्त वायरल हो रहा है, विडिओ मे मामला 19 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमे आरोप है कि एक व्यक्ति ने मंदिर में घुस कर चोरी की और रोकने आए लोगों पर हमले करने की कोशिश की, अपराधी का नाम सैफ उर्फ फ़ैजू बताया जा रहा है।
कुछ मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक मामला अलीगढ़ के थाना सिवल लाइंस का है। युवक पर आरोप है कि यह हरकत चोरी के साथ साथ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश है। जानकारी के मुताबिक युवक मूर्तियां तोड़ने के बाद मंदिर का चढ़ावे का पैसा भी लेकर भाग गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है. इस मामले में अलीगढ़ पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
सोशल मीडिया पर लोग मंदिर मे हुई इस हरकत पर जबरदस्त विरोध दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं,और हिन्दूवादी संगठन इसे चोरी का कृत्य न मानकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दे रहे हैं।
शिवरात्रि के पर्व के दौरान अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश।
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) February 19, 2023
युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियाँ तोड़ी, शिवलिंग के साथ की छेड़छाड़। आरोपी युवक का नाम फ़ैज़ू है जिसने देर रात मंदिर में घुसकर यह हरकत की। pic.twitter.com/iJykoJpm1z
मामले को सांप्रदायिक ऐंगल से तूल पकड़ता देखकर अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर मामले की सच्चाई साझा करते हुए लिखा “प्रकरण पुराना है, शिवरात्रि का नहीं है, मंदिर में घुसे चोर के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरुद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की गयी , चोरी की रकम भी बरामद की गई।“
प्रकरण पुराना है, शिवरात्रि का नहीं है, मंदिर में घुसे चोर के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरुद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की गयी , चोरी की रकम भी बरामद की गई ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) February 20, 2023
Add Comment