दर्शक एक बार फिर से झूमने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि, एक बार फिर से शाहरुख खान और सलमान खान बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं, जी हाँ 'टाइगर 3' में टाइगर कि मदद करने पठान आने वाला है, जिसकी शूटिंग अप्रैल मे शुरू हो जाएगी।
4 साल बाद धमाकेदार वापसी
आपको बता दें करीब 4 साल बाद शाहरुख खान ने फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म एक ओर जहां वर्ल्डवाइड रिकार्ड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई तो दूसरी ओर इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना लिया। पठान से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की आधिकारिक शुरुआत हुई और इस फिल्म में सलमान खान बतौर टाइगर बन दमदार कैमियो करते दिखे थें। पठान में सलमान-शाहरुख को साथ में एक्शन करता देख फैन्स झूम उठे थें। ऐसे में अब ये मजा दर्शकों को एक बार फिर से 'टाइगर 3' में देखने को मिलने वाला है। ‘टाइगर 3’ सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे और इसमे शाहरुख कैमियो करते हुए दिखने वाले हैं।
Add Comment