अमेरिका में इन दिनों एक अजीब गुत्थी चल रही है। जिसका केंद्र बिंदु एक गुब्बारा है, जो अमेरिका के एयरस्पेस में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है। मगर अमेरिकी अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। अमेरिका के एयरस्पेस में पिछले कुछ दिनों से एक संग्दिध गुब्बारा देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि बैलून को मारकर गिराने पर जमीन पर लोगों को खतरा हो सकता है। अमेरिका ने चीन पर जासूसी का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि बैलून जानकारियां जुटाने के लिए ‘संवेदनशील ठिकानों’ के ऊपर उड़ रहा था।
पेंटागन के एक रक्षा अधिकारी ने अमेरिका की एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि पेंटागन को पूरा भरोसा है कि चीनी गुब्बारा सूचना एकत्र करने के लिए संवेदनशील क्षेत्र में उड़ रहा था। बता दें कि सबसे पहले स्पाई बैलून को मोंटाना में देखा गया था, जो मालमस्ट्रॉम वायु सेना बेस में देश की तीन परमाणु मिसाइल प्रक्षेपण सुविधाओं में से एक है।
अमेरिका के बाद कनाडा में भी देखा गया गुब्बारा -
अमेरिका के बाद कनाडा ने भी उसके एयरस्पेस में स्पाई बैलून दिखाई देने की बात कही है। कनाडा ने कहा कि यह संभावित दूसरी स्पाई बैलून घटना है। दोनों देश अब मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।
कनाडा सरकार के अधिकारियों ने कहा कि ये स्पाई बैलून दूसरी बार उनके ऐरोक्षेत्र में दिखाई दिया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी कनाडाई सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं।
Add Comment