Breaking News :

Shamli: बदमाशों ने बीती रात मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

 

Shamli: जनपद शामली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन पुलिस को चुनौती देकर एक के बाद एक घटना को अंजाम देने से देते रहते हैं। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने रेलपार पर स्थित श्री सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर का ताला तोड़कर हजारों का माल व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।

पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार स्थित श्री सिद्ध पीठ दुर्गा देवी मंदिर का है। जहां पर बीती रात बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना का पता उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी सुबह मंदिर खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो भवन के अंदर रखी मूर्ति का त्रिशूल भी उधर उधर पड़ा है।

पुजारी को एहसास हुआ कि मंदिर में चोरी हुई है जिसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी से पूछताछ की। पुजारी ने बताया कि मंदिर में लगे 3 घंटे, हनुमान जी की पीतल की मूर्ति व अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को भी तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें वह असफल रहे। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Add Comment

Most Popular