Breaking News :

एटा में स्टेडियम का बनेगा मुख्य द्वार, 2.50 लाख होंगे खर्च

 


एटा के जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम के निर्माण में 2.50 लाख की लागत आयेगी। स्टेडियम के दो मुख्य द्वार हैं जिसमें एक गेट ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा तैयार हो गया है तो वहीं दूसरे गेट का निर्माण भी अब कराया जाएगा।

पिछले साल ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा मुख्य द्वार का निर्माण किया गया था। दूसरा गेट जर्जर व टूटा पड़ा हुआ है। दूसरे गेट का निर्माण नहीं होने की वजह से अराजक तत्व समेत निराश्रित गोवंश आदि स्टेडियम में घुस जाते हैं।

जिससे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से दूसरे गेट का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। करीब 2.50 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद शमीम ने बताया कि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार स्टेडियम के दूसरे गेट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इसे एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

Add Comment

Most Popular