UP Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सरगर्मी तेज है। चौक, चौपाल, गली, मोहल्ले के लोग भी काफी सक्रिय हैं अपने मुद्दे और नये पार्षद के चुनाव को लेकर। नये पार्षद के दावे और वादे कितने सच होंगे और किस तरह का काम आम जनता के हित में किया जायेगा, इसका जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रही है।
निकाय चुनाव के मुद्दे पर बात करने के लिए न्यूज़ टाइम मीडिया की पूरी टीम भी जनता के बीच पहुँच गयी है और उनके समस्याओं पर बात कर रही है। निकाय चुनाव को लेकर आम जनता जितनी खुश है, उतना ही पुराने पार्षद और उनके वादे को लेकर चिंता में है।
लखनऊ के लोहिया चौराहे पर दुकान लगा रहे दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर न्यूज़ टाइम मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो यहाँ पिछले 20 साल से दुकान लगा रहे हैं, लेकिन समय के साथ उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। टूटी सड़कें और उफनती नालियों से परेशान दुकानदार ने बताया कि उन्होंने अपनी दिक्कत को लेकर पार्षद से शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
उनका कहना है कि अब जो पार्षद आयेंगे, वो शायद इन परेशानियों को सुने और इन मुद्दों पर काम करें। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लखनऊ के बाहर जो एरिया अब बस रहा है, उनके डेवेलपमेंट् पर भी ध्यान दिया जाए और बेहतर काम किया जाए।
Add Comment