UP Nikay Chunav : बागपत जनपद में कल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कल बड़ौत नगरपालिका से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर मान के समर्थन मे वोट मांगे और रोड शो भी किया। साथ ही मंच से प्रदेश अध्यक्ष ने सभासदों व नगरपालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील भी की।
मंच से भूपेंद्र चौधरी ने कहा, अराजकता करने वाले जो तत्व शाम के 6 बजे के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते थे। उनकी यह धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में रात में नहीं चलना, उत्तर प्रदेश सुरक्षित राज्य नहीं है। पूरे उत्तर प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी, भ्रष्टाचार और अपराधियों का राज 2012 से 2017 तक पिछली समाजवादी पार्टी की सरकारों में किस प्रकार से पूरा प्रदेश दंगाईयों के हवाले था। सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि सरकारें दंगाइयों के पीछे संरक्षण में ख़ड़ी रहती थीं। लेकिन आज स्थिति यह है कि जितने भी उपद्रवी थे, वे सब बेरोजगार हो गए हैं और उनके पास केवल एक यही माध्यम बचा है। गले में तख्ती डालकर थानों और पुलिस में घूम रहे हैं कि हमने अपराध करना छोड़ दिया है जो पुरानी अराजकता हमारे दिमागो में चलती थी वो हमने त्याग दी है।
मंच से प्रत्याशी सुधीर मान के लिए की अपील
बड़ौत नगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी के बहुत पुराने साथी सुधीर मान जी को अपना प्रत्याशी बनाया है। मैं आप सब से प्रार्थना करता हूँ कि सुधीर मान जी को नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए उन सभासदो को हमारा समर्थन है। क्योंकि आप सब जानते है कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं कोई भी कार्य योजना पास करने के लिए बोर्ड में बहुमत चाहिए। अगर बोर्ड में बहुमत नहीं होगा, आपके विचार से जुड़े हुए लोग नहीं होंगे। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है हमने उसे पूरा करने का काम किया है ये हमारा कमिटमेंट है।
Add Comment