Breaking News :

सपा के कार्यकर्ता रोहित यादव को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया

 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित यादव "भल्लू" को पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और आस्था कुशवाहा के द्वारा सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारे जाने का मामला अब गरमा गया है। पार्टी के मुलायम सिंह, ब्रिगेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सनी यादव तथा कार्यकर्ताओं ने “रोहित यादव भल्लू के सम्मान में, नेता सब मैदान में” हाथों में तख्ती लिए शहर के गुलाबबाड़ी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर इस्तीफा और माफी की मांग कर रहे हैं।

यह था पूरा मामला

बता दें, कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जयशंकर पांडे की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में सपा नेता शिवपाल यादव पहुंचे थे। वहां रोहित यादव के साथ हाथापाई हो गई थी। रोहित यादव "भल्लू" समाजवादी पार्टी से महात्मा गांधी वार्ड से कार्यकर्त्ता औऱ सेक्टर प्रभारी हैं।

पार्टी के मुलायम सिंह, ब्रिगेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सनी यादव तथा कार्यकर्ताओं ने “रोहित यादव भल्लू के सम्मान में, नेता सब मैदान में” हाथों में तख्ती लिए शहर के गुलाबबाड़ी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर इस्तीफे और माफी की मांग की।

पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मंगवाई गई, उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा फूंकेंगे। वहीं आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला अध्यक्ष को मुर्दा बताया।

Add Comment

Most Popular