Breaking News :

Bihar Politics : तेजस्वी यादव ने ठुकराया बागेश्वर धाम का निमंत्रण! कहा- जहां पर उनका...

 

पटना। बिहार में तेजप्रताप यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं की ओर से बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कड़ा विरोध किया गया। लेकिन विरोध के बावजूद नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर धाम का 13 मई से पांच दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया था। इस पर तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मीडियाकर्मियों ने सोमवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि वह बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर उनका समय उपयोगी होगा। वह वहीं पर अपना समय देंगे। उपमुख्यमंत्री के इस बयान को बागेश्वर धाम से भेजे गए निमंत्रण को ठुकराने के तौर पर देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आगमन से पूर्व आरजेडी के कई नेताओं ने उनके हिन्दू-मुस्लिम वाले बयानों और हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का विरोध खूब किया था। यहां तक कि बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एयरपोर्ट पर ही घेरने की बात तक कह दी थी। जबकि भाजपा के नेता आचार्य समर्थन में खड़े नजर आए। 

वहीं, नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर धाम का 13 मई से पांच दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम चल रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। इसी बीच रविवार को कार्यक्रम में पहुंचे कई श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद सोमवार को दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया। साथ ही लोगों को घर से ही टीवी पर ही कार्यक्रम देखने की अपील की गयी है। 

Add Comment

Most Popular