Breaking News :

तेज प्रताप का नया Youtuber अवतार लोगों को बेहद आ रहा पसंद

 

लालू यादव के बड़े बेटे यानी तेज प्रताप आए दिन किसी न किसी नए अवतार में दिखते हैं। वैसे तो तेज प्रताप बिहार के महुआ से विधायक है पर वो अपनी राजनीतिक जिंदगी से ज्यादा अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में जाने जाते हैं। 

तेज प्रताप कभी शिव के भेष में तो कभी-कभी कृष्ण के भेष में रासलीला करते हुए दिखाई देते हैं। यहां तक कि तेज अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण भी बता चुके हैं। तेज प्रताप को सोशल मीडिया का उपयोग करना और जनता के बीच कैसे बने रहना है, बहुत खूब आता है। फिर चाहे बात हो लालू यादव के अंदाज में दिए गए भाषणों की या फिर tiktok की वीडिओ की। सही मामलों में देखा जाए तो सोशल मीडिया में मोदी जी को टक्कर तेज प्रताप ही दे सकते हैं। 

आपको बता दें, तेज प्रताप अब यूट्यूब Vloger के रूप में आ गए हैं। तेज ने lr Vlogs के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया है। जिसमें लगभग एक लाख सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। तेज प्रताप का बिहारी लहजा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। तेज के पेज में आप उनकी पर्सनल लाइफ का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

तेज के Vlogs को देखकर तो आप हंस-हंस कर लोट पोट हो जाएंगे। अगर आपको बिहार की विधानसभा के अंदर का Vlog देखने को मिल जाए तो आप हैरान मत होना क्योंकि तेज प्रताप कुछ भी कर सकते हैं।

Add Comment

Most Popular