भारत की महिला अंडर -19 युवा टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की महिला टीम को सात विकेट से शिकस्त देते हुए टी-20 विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। यह महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण था जिसमे महिला युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वकप को भारत की झोली में डाला। जो देश के लिए काफी गर्व की बात है।
जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा हाल ही में रविवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने वाली युवा टीम को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस समारोह के दौरान BCCI ने अंडर -19 युवा खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए। इस कार्यक्रम में BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह शामिल रहे।
सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय महिला अंडर-19 टीम को दी बधाई
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय महिला अंडर-19 टीम को जीत की बधाई दी है और कहा है की “पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है और आने वाली पीढ़ी इससे काफी प्रेरणा लेंगे, आपके द्वारा जीता गया यह विश्व कप लड़कियों को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करेगा और अंत में इन्होने कहा कि मुझे आशा है कि आप आगे भी ऐसी ही क्रिकेट खेलकर युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी।”
कई खिलाडियों का चयन सीनियर टीम में होगा
भारत की अंडर-19 महिला टीम की कई खिलाड़ियों का चयन अगले महीने होने वाले सीनियर महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में हो सकता है। जिसमे कप्तान शेफाली वर्मा के अलावा श्वेता सहरावत, पार्श्वी चोपड़ा और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ी सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं।
Add Comment