राहुल गाँधी पर आये दिन कोई न कोई मुसीबत आयी ही रहती है , लेकिन कोर्ट ने उनकी कुछ मुश्किलें कम कर दी है और अब राहुल गाँधी राहत की साँसे ले सकते है। दरअसल , मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी दो साल की सजा पर फिलहाल रोक रहेगी।
अब इस खबर को सुनने के बाद हर कांग्रेसी बेहद खुश नज़र आ रहा है। राहुल गांधी की सजा पर रोक कांग्रेस ही नहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए भी राहत की खबर है। दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसदी रद्द हो गई थी। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गाँधी की सांसदी बहाल हो सकती है। साथ ही वह, संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो जानना चाहते है कि राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी गई। अगर जज ने राहुल को 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो राहुल गांधी संसद की सदस्यता से अयोग्य नहीं घोषित होते।
दरअसल , राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। जिसमे सजा मिलने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। सुप्रीम फैसले के बाद अब राहुल की सांसदी बहाल हो जाएगी। साथ ही अदालत के फैसले से ये भी साफ हो गया है कि राहुल अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते है और मौजूदा सरकार को टक्कर दे सकते है।
राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी का माहौल है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह खुशी का दिन है। मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा। कोर्ट के इस फैसले को आप किस तरह से देखते है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
Add Comment