Breaking News :

Sultanpur News: दशमोत्तर के 35 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, क्या है वजह

 

सुल्तानपुर में दशमोत्तर के करीब 35 हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर संकट मंडराने लगा है। इन विद्यार्थियों का डेटा सही न होने के कारण ये समस्या आ रही है। समाज कल्याण निदेशालय ने डेटा वापस भेज दिया है और सत्यापन के लिए एक और मौका दिया है।

बता दें, चालू शिक्षा सत्र में कक्षा 11 से लेकर ऊपर की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। इसमें जिला स्तर से छात्रवृत्ति का ब्योरा समाज कल्याण निदेशालय भेजा गया। जांच में 35 हजार विद्यार्थियों का डेटा गलत पाया गया।

इसमें बहुत से विद्यार्थियों के आवेदन में हाईस्कूल के प्राप्तांक, अनुक्रमांक के साथ अन्य जानकारियां सत्यापन में सही नहीं पाई गई। इसके अलावा आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता संख्या का विवरण आवेदन के मुताबिक सही नहीं मिला है। जांच में विद्यार्थियों का डेटा संदिग्ध पाए जाने पर समाज कल्याण निदेशालय ने विभाग को वापस भेज दिया है।

निदेशालय ने छात्रों को एक और मौका देते हुए डेटा को संशोधित करने के साथ सत्यापित रिपोर्ट मांगी। डेटा संदिग्ध पाए जाने पर दशमोत्तर के 35 हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर खतरा मंडराने लगा है। कहा जा रहा है कि डेटा सत्यापित व संशोधित नहीं होने की स्थिति में ये विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।

समाज कल्याण विभाग ने संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को डेटा वापस करते हुए 28 फरवरी तक संशोधित करने का निर्देश दिया है। इस तिथि तक संशोधित डेटा नहीं मिलने पर उसकी संस्तुति विभाग की ओर से नहीं की जा सकेगी।

अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं संशोधन

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि छात्र अपने मोबाइल से विभाग की लॉगिंग पर डेटा संशोधित कर सकते हैं। दूसरी स्थिति में छात्र अपने विद्यालय से डेटा संशोधित करवाते हुए विभाग को भेजवा सकते हैं। छात्रों का विभाग में दिया गया संशोधन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Add Comment

Most Popular