मणिपुर में महिलाओं के साथ 4 मई को जो हुआ उसे पुरे देश ने देखा, जिसके बाद से देश का हर एक नागरिक शरमींदा है और उसी आँखे शर्म से झुकी हुई है। जिस देश की बेटी महिला प्रधान है उस देश में महिलाओं की ये दशा है।
बता दें , 4 मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई गयी थी , जिसका वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया , देशवासिओं में इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है , इस वक़्त हमारे साथ सपा के कुछ कार्यकर्त्ता मौजूद है जिन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने विरोध प्रदर्शन किया था , जिसके बाद पुलिस उन्हें वैन में भरके जेल लेकर गयी थी , जिसको अब रियाह कर दिया गया है।
आक्रोशित छात्रों और सपा के कार्यकर्ताओं ने News Time Media से आज जेल से लौटने के बाद बातचीत की है। कार्यकर्ताओं ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें सरकार से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन जिस देश की प्रधान ही एक महिला हो वहां की बेटियों और महिलाओं का ये हाल शर्मिंदगी की बात है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बेटियों की सुरक्षा की बात तो करते हैं , बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ की बात तो करते हैं लेकिन इसके लिए कोई काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी एक दिन में कई विदेशों की यात्रा कर आते हैं लेकिन अपने देश में ही मणिपुर की बेटियों का हाल पूछने तक नहीं जा पाते हैं क्यूंकि वो अपनी राजनीति और विपक्षी पार्टियों पर वार-पलटवार करणे में लगी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की बेटियों के साथ जब - जब ऐसा होगा तब वो आवाज़ उठाएंगे चाहे इसके लिए उन्हें अपना खून बहाना पड़े या फिर जेल ही क्यों न जाना पड़े।
छात्रों ने आगे और कुछ क्या कहा सुनिए हमारे इस वीडियो में...
Add Comment