Breaking News :

जौनपुर से सपा विधायक पर लगा अधिकारियों को बंधक बनाने का आरोप, जाने पूरा मामला

 

 

यूँ तो समाजवादी पार्टी सत्ता से कई सालों से बाहर है मगर एक सपा विधायक हैं जिन्हें अपनी दबंगई दिखाने से फुर्सत नहीं मिल रही मामला जौनपुर से है जहाँ की मल्हनी सीट से सपा विधायक लकी यादव और उनके समर्थकों पर दो जेई और एक ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप है. इतना ही नहीं नेता जी यहाँ नहीं रुके , विधायक आवास पहुची पुलिस से भी तीखी झड़प और धक्का मुक्की की. बीती रात हुई इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल जौनपुर के ओलंदगंज से टीडी कॉलेज रोड पर कुछ माह पहले अतिक्रमण हटा कर नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को देखने के लिए रविवार रात पीडब्ल्यूडी के दो जेई और एक ठेकेदार आये थे.

आरोप है कि विधायक लकी यादव के घर के सामने नाप करने पहुंचे तो विधायक के कुछ आदमी तीनो जाँच पर आये लोगों को खींचते हुए घर में ले जाकर बंधक बना लिया। जब  पुलिस फोर्स विधायक के आवास पर पहुची और अधिकारियो को छोड़ने को कहा तब  विधायक लकी यादव ने इंकार कर दिया। गई। इस दौरान दौरान विधायकों के समर्थकों से पुलिस की झड़प हो गयी.

जब विधायक लकी यादव से घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तब उन्होंने अलग कहानी सुनाई , उन्होंने बताया रात को चार लोग घर में घुस रहे थे , उनके  सुरक्षाकर्मियों ने तीन लोगों को मौके पर पकड़ा ,और फिर पुलिस को तत्काल सुचना दी गयी.  सपा विधायक बोले पुलिस ने जातिसूचक अपशब्द कहे और साथ ही दुर्व्यवहार भी किया. उन्होंने आरोपों को गलत बताते हुए कहा इस मुद्दे को वो विधानसभा में उठाएंगे.
 

Add Comment

Most Popular